बेगूसराय : सात फेरों से पहले दुल्हन को पता चली दूल्हे की हकीकत, दुल्हन ने किया शादी के इंकार

डेस्क : इस दुनिया में हर लड़की का सपना होता है कि उसका विवाह एक ऐसे लड़के से हो जो उसका ख्याल पूरी जिंदगी रखें उसे बहुत ही प्रेम करें परंतु जब सच कुछ और ही निकले तो दुल्हन के पास शादी को तोड़ने के अतिरिक्त और कोई वजह नहीं रह जाती एक ऐसी ही घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड की है जहाँ शादी में खुद दुल्हन ने सिंदूरदान के समय पर विवाह करने से इंकार कर दिया।

इस संदर्भ में सावंत वार्ड नंबर 13 निवासी देवनाथ राम ने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ निवासी राम सखाराम के पुत्र रविंद्र कुमार से बुधवार की रात होना था। तय समय पर 50 के बदले 112 बाराती को देख जब हमने विरोध किया तो शराब के नशे में धुत दूल्हा रविंद्र कुमार एवं उसके दोस्त 10 से ज्यादा कुर्सी टेबल तोड़ समझाने आए पंच ठीठर राम समेत कई सराती को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा एवं परिजनों को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं दूल्हा ने फिर कमर से शराब निकालकर दोस्तों के साथ विवाह मंडप मे भी शराब पीने लगा। दूल्हे की हकीकत देख दुल्हन ने ऐन सिंदूरदान के समय शराबी दूल्हे के साथ विवाह करने से साफ इंकार कर मंडप से उठ कर चली गई।

गौरतलब है कि दुल्हन द्वारा इस तरह की हिम्मत दिखाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। दुल्हन के इस फैसले के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक पंचायती कर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अटल रही। उसने कहा कि मुझे ऐसे दूल्हे के साथ शादी ही नहीं करनी, जो शराब पीकर शादी के मंडप में बैठे। अंत में बारातियों को बैरंग लौटना पड़ा। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष का कहना था कि अभी तक इस संदर्भ में हमें सूचना नहीं मिली है, पता करते हैं।