नीतीश कुमार के साथ वो ही हो गया, जो झेलने के एक्सपर्ट हैं केजरीवाल !

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा. उनकी कार पर स्याही फेंकी गई और काले झंडे दिखाए गए. मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम का गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है वो गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार हैं.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद थे.

सीएम ने मुजफ्फरपुर के झपहां में कृष्ण नंदर सहाय की प्रतिमा का अनावरण भी किया. स्वर्गीय नंदर सहाय पटना के मेयर थे. वे सात बार पटना के मेयर चुने गए थे.