Niti Aayog की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी-लालू यादव बोले- नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए

डेस्क: आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं, लगातार सत्ता दल से सवाल पर सवाल पूछे जा रहे हैं, विगत दिनों पहले शराब बंदी कानून को लेकर नीतीश को घेरा था, अब फिर जोरदार हमला बोल दिया है, जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव गुरुवार को दिल्ली रवाना होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे, इस दौरान मीडिया के द्वारा उनसे सवाल पूछा गया की नीति आयोग ने नेशनल मल्टी डाइमेन्शनल पावर्टी इंडेक्स बेसलाइन की रिपोर्ट जारी की है, इसमें कई क्षेत्रों में बिहार देश में सबसे पिछड़ा बताया गया है,

nitish government put restriction on protester

इन्हीं सवाल का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार हर मामले में फिसड्डी राज्य है, चाहे शिक्षा हो..यह फिर स्वास्थ्य, किसी भी मामले में बिहार का विकास नहीं हुआ है, नीतीश कुमार विकास का नारा देते थे, उनके नारे और दावे के बाद नीति आयोग की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।

lalu yadav rajad
lalu yadav rajad

जाहिर है इससे पहले भी नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार ने सवाल खड़े कर कहा था कि आयोग का काम करने के तारिक बहुत विचित्र है, सभी राज्यों को एक पारा मीटर पर रख कर काम नहीं किया जा सकता है, जनसंख्या के लिहाज से बिहार देश में तीसरा स्थान रखता है, वहीं क्षेत्रफल के लिहाज से 12 स्थान रखता है, ऐसे में बिहार को उन राज्यों से तुलना कर उस पारा मीटर पर आकलन करना सही नही हैं। बिहार 15 साल पहले कैसा था और आज बिहार कहां है, इसका आकलन भी कर लेना चाहिए।