Land For Job Scam मामले में लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को मिली जमानत..

सुमन सौरब
2 Min Read

Land for Job Scam मामले में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप समेत सभी 9 आरोपितों को जमानत दे दी है. अब अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी. सभी आरोपितों को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. कोर्ट की ओर से सभी आरोपितों को पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए भी कहा गया है.

बता दे की Land for Job Scam मामले में लालू, तेजस्वी, मीसा भारती और तेज प्रताप सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू , तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती एक ही टेबल पर बैठे थे. ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट की ओर से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था.

हलाकि, ईडी ने तेज प्रताप को आरोपित नहीं बनाया था, लेकिन कोर्ट ने तेज प्रताप को समन जारी करते हुए कहा था तेज प्रताप भी लालू परिवार के सदस्य हैं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इनकी भूमिका से भुला नहीं किया जा सकता है. मालूम हो की Land for Job Scam मामले में पहली बार तेज प्रताप को कोर्ट से समन जारी हुआ है. 18 सितंबर को ईडी की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया था. अब जमानत मिलने के साथ ही सभी आरोपितों को बड़ी राहत मिली है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।