जयनगर से अब भागलपुर के बीच तक चलेगी इंटरसिटी तैयारी शुरू, रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

डेस्क : भागलपुर से जयनगर के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाने की तैयारी फिर से तेज रफ़्तार के साथ शुरू हो गई है। यह ट्रेन मुंगेर रेल पुल होकर चलेगी। हालांकि, अभी तक रेलवे बोर्ड से सहमति नहीं मिली है लेकिन पूर्व मध्य रेलवे व पूमरे की सहमति से प्रस्ताव दे दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में जिले के यात्री सीधे रेल से जुड़ सकेंगे। जयनगर और भागलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन जल्द होने की उम्मीद है। इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अभी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

उम्मीद तो यह भी कि जा रहीं है कि इसी माह ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी मिल सकती है। इंटरसिटी ट्रेन का जयनगर से भागलपुर प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी की मानें तो इस ट्रेन की रैक जयनगर पहुंच गई है। सिर्फ नोटिफिकेशन का इंतजार है।रेलवे ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है। सोनपुर मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य शम्भू कुमार ने कहा रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन जयनगर ट्रैक लाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बरौनी व बेगूसराय एवं साहेबपुर कमाल स्टेशन पर भी यह ट्रेन रुकेगी। जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगी।

इस इंटरसिटी ट्रेन का भागलपुर से जयनगर के बीच कुल 12 स्टेशनों पर ठहराव का प्रस्ताव दिया गया है। रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। जयनगर से इंटरसिटी रात 8.30 बजे खुलेगी और भागलपुर सुबह 5.05 बजे पहुंच जाएगी। वहीं भागलपुर से ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और मुंगेर गंगा रेलब्रिज स्टेशन से सुबह 7.48 बजे गुजरेगी। जयनगर दोपहर 2.30 बजे पहुंच जाएगी।

डीआरयूसीसी सदस्य शम्भू कुमार ने कहा इस आशय का दस सूत्री मांग पत्र रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, रेल मंत्री तथा सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक को दिया गया था। जिसमें एक मांग पहले ही पूरा किया जा चुका है, ये दूसरा मांग पूरा होगा। तिलरथ जमालपुर मेमू ट्रेन को अबिलम्ब चलाने की मांग रखी गई है। उम्मीद है इसे भी जल्द पूरा किया जाएगा । इस ट्रेन के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलयात्री संघ के सदस्य मुनेश्वर मिश्र संजीव कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है।