झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने रेल की पटरी को बम से उड़ाया, कई ट्रेनों के रूट बदले..

डेस्क: झारखंड में नक्सलियों ने जबरदस्त टांडा मचा रखा है, जहां-तहां रेलवे ट्रक को बम से उड़ा दिया है, बता दे की नक्सली नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ भारत बंद पर नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार व चाईबासा में नक्सलियों ने विभिन्न रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, इस दौरान खूंटी जिले में भी पोस्टर चिपकाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये हैं, तो कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस बीच राहत कार्य जारी है

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी संगठनों की विभिन्न इकाईयों की ओर से 15 नवंबर से प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है, शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था, जबकि 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है, इसी बीच माओवादियों ने झारखंड में अपने सबसे सॉफ्ट टारगेट ‘रेल’ को अपना निशाना बनाया, बीती रात करीब 12:50 बजे धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा डेम स्टेशन के बीच अप एवं डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया।

ट्रेन मार्ग पर गहरा असर: बताते चलें कि ब्लास्ट के चलते विभिन्न रेल मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया, 18636 सासाराम-रांची जो सासाराम से 20.11.2021 को चलेगी, वो सोननगर- गढ़वा- टोरी के बदले भाया सोननगर – गया- कोडरमा – नेसुबोगोमो – राजाबेरा- मुरी होकर चलेगी, 08310 जम्मूतवी- सम्बलपुर स्पेशल जो 18.11.2021 जम्मू तवी से चली है, वो गढ़वा- बरकाकाना के बदले भाया गया- कोडरमा-नेसुबो गोमो- राजाबेरा होकर चलेगी. 03364 डिहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल एवं 03362 बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल को रद्द कर दिया गया है।