अब घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आसानी से वोटर लिस्ट में देखें या दर्ज कराएँ अपना नाम

डेस्क : मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, हटाने, एड्रेस या फाेटाे चेज करने संबंधी सभी तरह के कार्याें के लिए अब मतदाताओं काे चुनाव विभाग कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। मतदाता अपने मोबाइल फाेन पर ही वाेटर id कार्ड संबंधी सभी तरह के कार्य आसानी से कर सकेंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है। निर्वाचन आयोग ने लोगों के लिए यह सुविधा काफी आसान कर दी है। अब घर बैठे ही लोग निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। प्रविष्टियों में सुधार के साथ-साथ मतदाता सूची में भी नाम विलोपित भी करवा सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने एक वेबसाइट बनाई है। nvsp.in पर आप अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा सकते हैं। और अगर कोई त्रुटि सुधारनी हो तो उसके लिए प्रपत्र 8 भर के सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन एप का प्रयोग भी कर सकते हैं।

बता दें कि अब आम आदमी भी किसी तरह की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल भी बनाया है। eci.citizenservices.eci.nic.in पर जाकर आप अपनी शिकायतें भी दर्ज करवा सकते हैं

Online-Voter-ID-Card