जमीन पर अवैध कब्जा कर दबंगों ने जदयू नेता पर हमला

छौड़ाही : जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पतला गांव में जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे दबंगों ने विरोध करने पर जदयू के पंचायत अध्यक्ष और उनके साले को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पीएचसी छौड़ाही में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इस संदर्भ में जदयू पंचायत अध्यक्ष कि पत्नी अमेरिका देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

जिसमें कहा गया है कि छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष डॉ शंकर महतो पतला शिवमंदिर चौक स्थित उनकी जमीन में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की सूचना पर वहां पहुंच निर्माण करा अवैध कब्जा कर रहे लोगों का विरोध करते हुए जमीन की मापी के बाद निर्माण कार्य करने की बात पर अड़ गए। इसी से बौखलाए पतला निवासी नरेश कुमार महतो, रामप्रवेश महतो, राम ध्यान महतो आदि लोगों ने लोहे के रॉड, चाकू डंडे आदि से जदयू पंचायत अध्यक्ष पर बेरहमी से प्रहार करना शुरू कर दिया।

अपने बहनोई को मार खाते देख पीरनगर निवासी रामसखा महतो जदयू पंचायत अध्यक्ष को बचाने गए तो हमलावरों ने उन्हें भी लोहे के रॉड से सर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने जदयू पंचायत अध्यक्ष एवं उनके साले को इलाज के वास्ते पीएचसी छौड़ाही में भर्ती कराया इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर जदयू नेता पर हमला करने वाले की खोजबीन की जा रही है।