बिहार जाने वाली इन क्लोन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव,देखें पूरी लिस्ट

डेस्क : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में एक समय पर रेल व्यवस्था बाधित रही। परन्तु जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है। अनलॉक -5 के दौरान नया प्रोटोकॉल लागू करा गया है। भारतीय रेलवे की तरफ से अब क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बात करें क्लोन ट्रेनों की तो 21 सितम्बर से 20 जोड़ी क्लोने ट्रेने चलाई हैं। कुछ ट्रेन की घोषणाओं में बदलाव गए हैं। बिहार से 16 जोन की ट्रेनें अप या डाउन, रोजाना हो रही हैं। अब रेलवे ने इन क्लोन ट्रेनों में से कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव करें हैं।

नए ट्रेनों के समय को लेकर नॉदर्न रेलवे ने ट्वीट कर साझा करा है। इस तरह की क्लोने ट्रेनों की संख्या 9 है। इस बदलाव के मुताबिक़ गाड़ी संख्या 02573 मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन का समय बदला दिया गया है। फिलहाल ये ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर खुलती है, लेकिन अब यह शाम 4 बजकर 50 मिनट पर खुल जाएगी। इसी तरह 02569 दरभंगा जंक्शन से नई दिल्ली क्लोन विशेष का समय ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए बदला है। पहले ये ट्रेन ऐशबाग स्टेशन से शाम 7: 40 पर खुलती थी अब रात 8:05 पर खुलेगी। कानपुर सेंट्रल से ये ट्रेन रात 9:45 पर खुलती थी लेकिन अब रात 9:40 पर खुलेगी।

दिल्ली से लौटने का समय भी बदल दिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 02563 सहरसा जंकशन नै दिल्ली क्लोन विशेष, 04651 जयनगर- अमृतसर जंक्शन हमसफर एक्सप्रेस क्लोन विशेष, 09465 अहमदाबाद जंक्शन-दरभंगा जंक्शन क्लोन विशेष, 09466 दरभंगा जंक्शन- अहमदाबाद जंक्शन क्लोन विशेष, 05485 कटिहार जंक्शन- दिल्ली जंक्शन क्लोन विशेष के समय में बदलाव करा गया है।