बिहार चुनाव 2020: लोजपा ने कल बुलाई केंद्रीय संसदीय बैठक, चिराग लेंगे बड़ा फैसला

डेस्क : बिहार में विधानसभा का चुनाव एनडीए के तहत लोजपा लड़ेगी। लोजपा एनडीए की तरफ से 143 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस मुद्दे पर वह शनिवार तक निर्णय ले लेगी। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नई दिल्ली में शनिवार शाम 5:00 बजे पार्टी की बैठक बुलाई है, इस बैठक के बाद वह अपना निर्णय सुनाएंगे। लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी का कहना है कि चुनाव से पहले पार्टी की यह आखिरी बैठक होगी। पार्टी की इस बैठक में सभी सांसद वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे साथ ही बैठक में 143 प्रत्याशियों पर भी चर्चा करी जाएगी।

लोजपा से जो भी दावेदार टिकट पाना चाहते थे उनके लिए टिकट लेना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है और एक-एक दिन बेचैनी में कट रहा है बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन भी चालू हो गया है, साथ ही आलम यह बना हुआ है कि एनडीए का हिस्सा लोजपा रहेगी या नहीं यह भी तय नहीं हो पाया है। टिकट के जितने भी दावेदार हैं उन सब पर दुविधा यह है कि वह अपने क्षेत्र में जाकर खुलकर कुछ भी बोलने या बताने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में किस आधार पर अपने समर्थकों से जाकर वोट मांग सकेंगे यह एक बड़ी वजह बनी हुई है क्योंकि टिकट की दावेदार कई दिनों से दिल्ली में ही अटकी हुई है।

सोचने वाली बात यह है कि एनडीए के तहत वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में लोजपा के मात्र 42 उम्मीदवार मैदान में थे परंतु इस बार उम्मीदवारों की संख्या 3 गुना हो गई है। जेडीयू की दावेदारी भी ऐसे में काफी ज्यादा नजर आ रही है। माहौल कुछ ऐसा बना है कि लोजपा को सीटें मिलना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रही है परंतु यह सब तो सीटों पर ही तय होगा कि किसे टिकट मिलेगा और किसको नहीं। लोजपा किसी भी कीमत पर तरारी की सीट छोड़ने को तैयार नहीं है। इस सीट पर भाजपा भी अपने उम्मीदवार काफी समय से उतारना चाहती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से लोजपा के टिकट के दावेदार काफी ज्यादा परेशान है। लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान की भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं से कई बार बात हो चुकी है ऐसे में यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि आखिर ऊंट किस करवट बैठता है।