हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेंगे बिहार-यूपी के बुद्ध स्थल, इन जिलों के लिए शुरू होगी सेवा, जानिए- विस्तार से..

न्यूज़ डेस्क: सरकार इन दिनों सभी धर्मो से श्रद्धालुओं के लिए खास वयवस्था कर रही है। इसी क्रम में बौद्ध सर्किट जुड़े तीर्थ स्थानों में पर्यटन की आवागमन बढ़े इसके लिए यहां जाने के लिए हवाई सुविधा भी दिया जाएगा। हवाई सेवा के क्रम में यूपी-बिहार के कई शहरों को कनेक्ट किया जाना है। वहीं बौद्ध की धरती गया एयरपोर्ट को ओर विस्तार किया जाएगा।

एडीबी के सुझाव और उसकी कार्ययोजना के तहत विकास आयुक्त ने 13 जनवरी को संबंधित जिलों के विभिन्न विभागों, एजेंसियों और डीएम के साथ विचार-विमर्श किया। इसमें बौद्ध संस्कृति और पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत के पुनरुद्धार से संबंधित बैठक में निर्धारित एजेंडे पर विचार किया गया। तय हुआ कि एक और बैठक के बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही यह तय किया जाएगा कि एडीबी से सहयोग लेना है या नहीं लेना है। इससे पहले एडीबी के कंट्री डायरेक्टर ने मुख्य सचिव से बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया था।

बौद्ध संस्कृति और पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत के पुनरुद्धार की बैठक के एजेंडे में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे को 12,000 फीट तक बढ़ाने की आवश्यकता व्यक्त की गई है। इसके अलावा न्यू कार्गो टर्मिनल, कैट-1 लैंडिंग सिस्टम के लिए करीब 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके अलावा यूपी के वाराणसी या कुशीनगर को बिहार के पटना, वैशाली, राजगीर और बोधगया से हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना है।

मालूम हो कि इन जिलों के अलावा हेलीकाप्टर सेवा हेतु दूसरे जिलों से भी उड़ान पर बात चल रही है। इसके चलते उक्त चार जिलों के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और भागलपुर के डीएम भी बैठक में शामिल हुए।