बिहार में चलती बस में लगी आग, मिनटों में जलकर हुई खाक बाल बाल बची यात्रियों की जान

न्यूज डेस्क : शनिवार की देर सुबह बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि जिले के खुश्कीबाग स्थित रेलवे ओवर ब्रीज पर चलती बस में अचानक आग लग गई। बस होना क्या था। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी। जिससे इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जानकारी के मुताबिक, उक्त BR11 M/ 7265 नंबर की बस किशनगंज से पूर्णिया के लिए जा रही थी। की अचानक रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे ही इंजन में अचानक आग लग गई।

बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस को वहीं रोक दिया। यात्री बस से कूदने लगे। कुछ ने खिड़की से कूद अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने बस में लगी बैटरी को निकाल कर बाहर फेंक दिया। बता दें कि बस में आग लगता देख बगल के रैक प्वाइंट में काम कर रहे मजदूरों ने दौड़ते हुए घटना स्थल पहुंच कर लोगों को बचाया। वही सूचना देने के 20 मिनट बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक पूरी बस जलकर राख हो गई थी। आसपास के लोगों ने बताया बस में करीब 15 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। यात्री जान बचाकर बाहर तो निकल गए, लेकिन उनका सामान अंदर ही जलकर नष्ट हो गया।। करीब दो घंटे तक ओवरब्रिज पर यातायात बाधित रहा। आग पर काबू पाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।