यात्रीगण ध्यान दें! बेगूसराय, दरभंगा, समेत इन 5 स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने के लिए देना होगा स्टेशन चार्ज, आदेश जारी

न्यूज़ डेस्क: बिहार के 10 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्डक्लास बनाया जाएगा। इन स्टेशनों में अत्याधुनिक सुविधाओं से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। स्टेशनों की सजावट पर भी अधिक ध्यान दिया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित स्टेशनों पर पहले से अधिक के किराया के साथ-साथ अतिरिक्त पैसे देने होंगे। इसे विकास शुल्क कहा जाता है।

रेल मंत्रालय की दिशानिर्देश के मुताबिक सभी क्लास के लिए अलग-अलग अतिरिक्त आचार्ज लिए जाएंगे। यह कुछ इस प्रकार है, एसी क्लास (AC Class) में सफर करने के लिए 50 रुपये अधिक देने होंगे तो वहीं स्लीपर क्लास (Sleeper Class) हेतु 25 उसके अलावा जनरल (General) के लिए 10 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। प्लेटफार्म टिकट में भी 10 रुपये बृद्धि हुई है।

अतिरिक्त शुल्क लगने वाले स्टेशन ये हैं

  • राजेंद्रनगर टर्मिनल
  • गया
  • मुजफ्फरपुर
  • बेगूसराय
  • सीतामढ़ी
  • दरभंगा
  • बरौनी जंक्शन

राज्य के 7 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्डक्लास बनाये जाने की योजना पर कवायद शुरू हो हो गई है। वहीं झारखंड और उत्तर प्रदेश के स्टेशनों को भी वर्ल्डक्लास बनाने की योजना है। इसमें झारखंड का धनबाद, सिंगरौली और यूपी का डीडीयू शामिल है।