इस विंटर पटना जंक्शन पे लीजिए Magic Tea का आनंद, चाय भी पीजिए और कफ को भी खा जाइए, मात्र इतने रुपए में…

डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में एक गजब शॉप की शुरुआत की गई है, जिसे जानकर हर कोई पीने और खाने को बेताब है। दरअसल, पटना जंक्शन के कुछ ही दूरी पर एक मैजिक टी (Magic Tea Patna ) कॉफी शुरुआत की गई है, इसकी खासियत जानकर आप भी हैरत बंद हो जाएंगे

बता दें कि पटना जंक्शन की यात्रियों के लिए यह खास सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,मिली जानकारी के अनुसार, यह सुविधा भारतीय रेलवे का अंग आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई है, दरअसल इस मैजिक टी की खासियत यह है कि मैजिक टी में चाय पीने के साथ मिलनेवाले कप को फेंकने की जरूरत नहीं होगी, चाय की चुस्की लेने के साथ कप को लोग खा जाएंगे।

रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने को लेकर यह अभियान चलाया गया: बताते चलें कि आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर चाय पीने के बाद लोग कफ को इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे रेलवे परिसर में कुछ ज्यादा मात्रा में कचरा फैल जाता है, जिससे सफाई कर्मियों को साफ करने में थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, यही व्यवस्था को खत्म करने के लिए रेलवे ने यह पहल की शुरुआत की है, ताकि रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखा जा सके,

मात्र ₹15 में यह मैजिक टी मिलेगी: बता दे की मैजिक टी के आ जाने के बाद रेलवे परिसर में गंदगी से लोगों को निजात मिल जाएगा। बात करें इस स्पेशल चाय की कीमत की तो आपको इसके लिए सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक देना पड़ेगा। बता दें कि 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है। कुल 25 रुपये देने होंगे।