खुशखबरी! अब बिहार में ATM मशीन से निकलेंगे जमीन के ई-स्टांप, जानें- विस्तार से…

सुमन सौरब
2 Min Read

बिहार के आम जनता के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. अब आपको ATM मशीन की तरह एक नई मशीन से जमीन के ई-स्टांप निकाल सकेंगे. यह नया सिस्टम लागु होने से आम जनता को रजिस्ट्री करने में काफी सुबिधा होगी. अभी यह मशीन को टेस्टिंग के तौर पर बनाया गया है. सफल परिणाम मिलने के बाद सभी जगह लगाएगा जायेगा.

अधिकारियों ने बताया बिहार में जल्दी ही ATM मशीन की तरह मशीन से यह सुविधा जारी करने की योजना है. इसमें जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री करने वाले आम जनता परेशानी से बच सकेंगे. अधिकारियों की माने तो बिहार सरकार की योजना फिजिकल स्टांप को खत्म कर देने की है.

आपको बता दे की ATM मशीन की तरह यह स्टाप वेडिंग मशीन से स्टांप बेचने की व्यवस्था लागू हो जाने पर बिहार देश का पहला राज्य बन जाएगा. अभी ई स्टैंप की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से हो रही है. वही, यह नया सिस्टम लागू हो जाने के बाद जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए इस्तेमाल होने वाले ई स्टांप की समस्या दूर हो जाएगी.

मालूम हो की अभी जिस तरह से ATM मशीन से मनमुताबिक पैसा निकाली जाती है, इस तरह आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से तय की गई राशि का ई स्टांप भी निकलना आसान हो जाएगा. उम्मीद जताई है कि यह नया व्यवस्था लागु हो जाने पर आम लोगों की सभी शिकायतें दूर हो जाएगी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।