केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने BAU के पूर्व वैज्ञानिक डॉ,अजय ईश्वर से मिलकर पशुपालन से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर किया विचार-विमर्श

बेगूसराय : देश में अच्छी गुणवत्ता का दूध पैदा करने और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने तेज गति से काम कर रहा है। जिसको लेकर बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय पशुपालन डेयरी विकास व मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह गायों की नस्ल सुधारने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने केे हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इसी कर्म में अपने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्हें डॉ अजय ईश्वर के बारे में पता चला जो कि बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रांची के प्रिंसिपल व वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के Cow Fertilization (गाय निषेचन) के Research Scholar रह चुके है।

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने उनसे तुरंत उनसे मिलने की इच्छा जताई उनके घर पर जाकर उनसे मिलकर उनसे गावँ में रहकर ही समाज के लिए काम करने की अपील की और पशुपालन से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । मोके पर बेगूसराय के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार भी मौजूद थे।

बताते चले की डॉ अजय ईश्वर को लंबे समय तक शोध कार्य करने के लिए यूएसए ने उन्हें 1500 डॉलर फ़ेलोशिप के रूप से सम्मानित किया गया था । वो भारत में ये पुरस्कार पाने वाले वे पहले बिहारी हैं जो की पूर्वी भारत के लिए सम्मान की बात है।