नये साल में बेगूसराय व खगड़िया के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर!

बेगूसराय व खगड़िया रेलवे यात्रियों करने वालो के लिए बहुत ही अच्छी खबर है । नये साल के से यात्री इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों में सफर करने का आनंद ले सकेंगे। इस काम को अच्छे से निभाने के लिए सोनपुर मण्डल के अधिकारियों ने जिम्मेदारी ली है। सूचना के अनुसार मुंगेर स्टेशन से सबदलपुर स्टेशन और फिर उमेश नगर से सहेबकमाल पुर तक बिजली विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाने के लिए तय करा गया है। पर कुछ देरी के कारण यह कार्य अब जनवरी में पूरा होगा और फरवरी में बिजली से ट्रेन चल पड़ेंगी ऐसा पूर्व रेल कोलकाता के सी.पी.आर.ओ एन.के चक्रवर्ती का कहना है।

आपको बता दें कि जमालपूर से मुंगेर तक का कार्य पूरा हो चुका है और इसको हरि झंडी भी दिखाई जा चुकी है। साथ ही रतनपुर से मुंगेर पर भी काम हो गया है। पर मुंगेर से खगरिया और बेगुसराय नहीं जोड़े गए है। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिकल सिस्टम खड़ा नही हो पाया है।

बड़े अफसरों का कहना है कि यह कार्य अभी प्रगति पर है। बेगुसराय में रैक पॉइंट आने की वजह से काम मे रुकावट आयी है और आला अधिकारियों ने इसपे विचार कर यह फैसला कर है कि रैक पॉइंट के बावजूद भी काम बढ़ाया जाएगा और सारी इमरजेंसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। प्लेटफार्म को हर चीज़ से भरपूर रखने की कोशिश करी जाएगी जैसे साफ सफाई, शौचालय, एटीएम, खाने पीने का सामान ।