Darbhanga Airport की बदलेगी तस्वीर, 912 करोड़ की लागत से बनेगा नया टर्मिनल भवन

सुमन सौरब
1 Min Read

Darbhanga Airport : मिथिलांचल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। बता दे की करीब 912 करोड़ की लागत से दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। बताया जाता है PM मोदी आगामी 20 अक्टूबर को दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। वही, सांसद गोपाल ठाकुर ने कहा कि करीब 54 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। सांसद ने कहा कि विस्तारित एप्रन में एक साथ 14 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी। यह नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य 2 साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

मालूम हो की दरभंगा एयरपोर्ट का स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा जो NH -27 से जुड़ा रहेगा। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना होगा। वहीं, 24 एकड़ जमीन पर रनवे बनाया जाएगा। रात में और कुहासे के समय विमानों की आवाजाही में सुविधा के लिए आईएलएस सिस्टम भी लगाया जायेगा।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।