सतर्क रहें! बिहार के विभिन्न हिस्सों में अपना असर दिखाएगा चक्रवाती तूफान जवाद, बंगाल और झारखंड के रास्‍ते होगी इंट्री

डेस्क: बिहार वासियों के लिए एक बार फिर से आफत की घड़ी सामने आ गई है, पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी उठे चक्रवाती तूफान जवाद धीरे-धीरे अपना कहर विभिन्न राज्यों पर दिखने लगा है, मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के पूर्वी तट पर विकसित हो रहे ‘जवाद’ तूफान 5 दिसंबर को ओड़िशा के आसपास तट से टकरा सकता है, इसकी वजह से बिहार के मौसम पर असर पड़ना तय है, जारी पूर्वानुमान के अनुसार विशेष रूप से पूर्वी बिहार में कई सथानों पर बारिश हो सकती है। हालांकि, बादल पूरे प्रदेश में ही छाये रहेगे, इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है।

वही पटना मौसम विभाग की माने तो बिहार (Bihar Weather) में चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का आंशिक असर दिखेगा। इससे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। इसीलिए सभी लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है! क्योंकि तूफान की वजह से ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी होगी,

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस बदलाव के पीछे तूफान के ओडिशा तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने के आसार हैं। चक्रवाती तूफान गुजरने के बाद उत्तर पश्चिमी हवा का प्रभाव बनने से सुबह और शाम कनकनी बढ़ सकती है।