कोरोना अपडेट बिहार : आज 14 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 360, मुंगेर में हालात सबसे खराब

डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार शाम तक 14 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमे की 6 गोपालगंज, 4 कैमूर, जबकि बांका , शेखपूरा, अररिया और मुंगेर से 1-1 नए मामले आये हैं। मुंगेर जमालपुर में अभी तक 91 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और ये बिहार का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है तो वही कैमूर और गोपालगंज में 18-18 मामले सामने आ चुके हैं।

आपको बता दे इन दिनों बिहार में कोरोना वायरस का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 68 कोरोना के मरीज़ पाए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की शुरूआत मुंगेर जिले से हुई थी। कोरोना से जिस पहले शख्स की मौत हुई वह मुंगेर का ही रहने वाला थ । जिसके बाद से ही लगातार उस शख्स से जुड़े चेन ने मुंगेर प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। बता दें कि मुंगेर में कोरोना के अबतक 91 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से पहले शख्स की मौत हो चुकी है,जबकि 11 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। और 78 एक्टिव केस मौजूद हैं। लेकिन इन सब में एक चौंकाने वाली बात निकल कर सामने आ रही है। मुंगेर में कोरोना वायरस के तीन एक्टिव चेन बने हैं। पहले एक्टिव चेन से छह लोग संक्रमित हुए हैं,जबकि तीसरे ने दो को संक्रमित किया है। बता दें कि दूसरे चेन ने सबसे ज्यादा कहर बरपाते हुए अबतक 81 लोगों को संक्रमित किया है। जमालपुर के सदर बाजार इलाके से बनी दूसरी चेन मुंगेर के लिए अभिशाप साबित हो रही है। बता दें कि अभी भी दूसरे चेन से जुड़े 300 से ज्यादा संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले के 4 वार्ड पूरी तरह से सील कर दिये गए हैं। सोमवार को भी कुल 166 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जब तक सारे रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाते तब तक प्रशासन के साथ-साथ लोगों की भी चिंता काफी बढ़ी रहेगी।

वही देश में कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार शाम तक देश में संक्रमितों की संख्या 29400 के पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 940 जा पहुंचा है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि लगभग 7000 मरीज़ अब पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर मे लगभग 1600 नए मामले आये हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 8500 मरीजों की पुष्टि हुई है तो वहीं गुजरात मे 3500 और दिल्ली में 3100 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे भारत मे 7,16,000 नमूने टेस्ट किये जा चुके हैं और पिछले 24 घण्टे में 50,000 नमूनों की जांच की गई है जो कि अब तक का एक दिन में किया गया सबसे ज्यादा टेस्ट है। भारत अपनी टेस्टिंग छमता को अगले महीने तक प्रतिदिन 1 लाख करने का लक्ष्य रखा है।