बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 663

डेस्क : बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 663 पहुंच गया है। आज दोपहर बाद 17 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसमे की सबसे ज्यादा 6 मामले बाढ़ और पंडारक से हैं, 4 मामले पूर्वी चंपारण, 3 मुज़फ़्फ़रपुर तो वहीं नवादा से 2 और भोजपुर से 1 नए मामले की पुष्टि हुई है। एक चिंता से भड़ी खबर आ रही है कि इनमें से लगभग 80% मरीज़ प्रवासी मजदूर हैं जो दूसरे प्रदेशों से बिहार को लौट रहे हैं। लाखों की संख्या में ये मज़दूर बिहार के कोने कोने में पहुंच रहे है और इनमें से कोरना संक्रमित का पाया जाना प्रशाशन के लिए चिंता का विषय बन गया है।

वहीं पटना के PMCH एक 60 वर्ष के वृद्ध की मौत हो गयी है जिससे कि मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बिहार में अभी तक 318 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी।