पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न मिले : चिराग पासवान..

सुमन सौरब
2 Min Read

केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के लिए सरकार से भारत रत्न की मांग की है. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि NDA सरकार में मेरे पिता जी को भारत रत्न से नवाजा जाएगा.

चिराग ने कहा कि पिता रामविलास पासवान की कमी हमेशा महसूस होती है, आज उनको इस दुनिया से गए 4 साल हो गए है. आज से 4 साल पहले पिताजी मेरे साथ थे. आज वह जहां कहीं भी होंगे खुश होंगे. मुझे लगता है मैं अपने पिता के सपने को पूरा करने की राह पर निकल चुका हूं. LJP को जिस मजबूत स्तर पर पिता जी देखना चाहते थे वो आज पूरा हो रहा है.

पिता रामविलास पासवान के भारत रत्न को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास मेरे PM मोदी पर हैं, कुछ मांग कर लिया तो क्या लिया, मैं मानता हूं कि PM का जो रिश्ता मेरे पिता रामविलास पासवान से रहा है, मुझे मेरे दल को मेरे कार्यकर्ताओं को उनसे कुछ मांगने की जरूरत नहीं है. 3 साल पहले पिता जी को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. उस वक्त भी हमने भारत रत्न की मांग नहीं की थी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।