बिहार में जमीन खरीद-बिक्री करना होगा आसान – 11 नए शहरों में खुलेंगे रजिस्‍ट्री कार्यालय, देखिए पूरी लिस्ट..

डेस्क : बिहार वासियों को एक बड़ी सौगात मिलती नजर आ रही है। बता दें कि अब सूबे में जमीन खरीद-बिक्री करना और आसान हो जाएगा, क्योंकि जल्द ही 11 नए शहरों में पंजीकरण कार्यालय खुलने वाले हैं। इसमें पटना जिले में अधिकतम तीन नये पंजीयन कार्यालय स्थापित भी किये जायेंगे।

इनमें फतुहा, बिहटा और संपतचक शामिल हैं। इसके अलावा बक्सर के डुमरांव, बेतिया के रामनगर और हाजीपुर के पातापुर आदि में भी नये पंजीयन कार्यालय खोले जायेंगे। इसके अलावा पांच अन्य शहरों में भी पंजीयन कार्यालय खोले जायेंगे, जिनके नाम शीघ्र ही अंतिम रूप दिये जायेंगे। इस संबंध में निबंधन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है, जल्द ही अंतिम मुहर भी ली जाएगी।

निबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में निबंधन विभाग ने 5215 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है। इसमें छोटे पंजीकरण केंद्रों ने बड़ी भूमिका निभाई। इतना ही नहीं पंजीकृत दस्तावेजों की संख्या भी 12 लाख को पार कर गई है। राज्य में 26 जिले ऐसे थे जहां राजस्व लक्ष्य से अधिक था। इस दौरान कई क्षेत्रों को चिन्हित किया गया जहां भूमि-फ्लैट आदि के पंजीकरण की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। ऐसे में राज्य सरकार ने नए पंजीकरण कार्यालय खोलने का फैसला किया है पंजीकरण विभाग का राजस्व भी इस वित्तीय वर्ष में बढ़ाकर 5500 करोड़ कर दिया गया है। इसे हासिल करने में नए पंजीकरण कार्यालय अहम भूमिका निभाएंगे।

सुविधा मिलेगी, राजस्व में वृद्धि होगी : नए पंजीकरण कार्यालय खुलने से न केवल संबंधित क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी, बल्कि राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। मसलन, पटना के बिहटा, फतुहा और संपतचक इलाके सबसे तेजी से विकास कर रहे हैं। यहां न केवल जमीन की कीमतें आसमान छू रही थीं, बल्कि नए अपार्टमेंट भी बन रहे थे। अभी तक लोगों को पटना सिटी, पटना सदर या दानापुर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आना पड़ता था, लेकिन अब पास में ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। नए पंजीयन कार्यालय खुलने से पुराने पंजीयन कार्यालयों पर भी दबाव कम होगा। इसी प्रकार बक्सर का डुमरांव अनुमंडल बहुत पुराना क्षेत्र रहा है। लंबे समय से यहां पंजीकरण कार्यालय खोलने की मांग भी की जा रही थी।