बिहार से यूपी-ओडिशा के बीच इन 30 रूटों पर चलेंगी नई बसें, किराया भी होगा कम, जानें- डिटेल में..

न्यूज डेस्क : देश को विकसित करने की राह में सबसे महत्वपूर्ण माध्यम कनेक्टिविटी है। सरकार इस बात को बेहतर समझती है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार की राजधानी पटना समेत कई बड़े शहरों से यूपी की राजधानी लखनऊ लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, बलिया सारनाथ, आदि के मध्य अतिशीघ्र ही बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही ओडिशा के रायरंगपुर, बारीपारा व राउरकेला जैसे स्थानों से भी बस सेवा को जोड़ा जाएगा।

मालूम हो कि परिवहन विभाग कि ओर से यूपीत्तर ओडिशा के मध्य कुल 30 रूटों पर बसों के परिचालन का फैसला लिया गया है। वहीं पांच रूट ऐसे भी होंगे जहां निजी बसों के लिए भी सुकृत दिए जाएंगे। परिवहन विभाग के द्वारा इस संबंध में रूट तय करने के उपरांत आवेदन मांगे गए हैं। बतादें कि इनमें पूर्व में भी आवेदन मांगे जा चुके हैं, परंतु रिक्तियां होने पर आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है।

कहां के लिए दिए जाएंगे सवार्धिक बसें : बसों के परमिट कोटा की अधिकतम संख्या बिहार से यूपी के लिए पूर्वांचल के शहरों के बीच है। इसमें पटना से बलिया के बीच 14, पटना से गोरखपुर के बीच 11, पटना से वाराणसी के बीच 8 और पटना से देवरिया के बीच 7 परमिट दिए जाएंगे। नई बस सेवा से यूपी के लिए बसें मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, भभुआ, बक्सर, आरा, रक्सौल जैसे शहरों से भी शुरू होंगी।

बिहार से यूपी के बीच रूट

  • पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर
  • पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, सिवान
  • गया-सारनाथ वाया वाराणसी, डेहरी
  • पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर
  • रक्सौल-गोरखपुर वाया गोपालगंज
  • आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया
  • वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद
  • लखनऊ-गया वाया औरंगाबाद
  • बिहार से ओडिशा के मध्य महत्वपूर्ण रूट
  • पटना-रायरंगपुर वाया रांची
  • बिहारशरीफ-बारीपारा वाया रांची
  • बिहारशरीफ-रायरंगपुर वाया बारीपाड़ा
  • दरभंगा-रायरंगपुर वाया रांची, टाटा
  • भागलपुर-राउरकेला वाया दुमका