बिहार : नालंदा में CM नीतीश की जनसभा में बम धमाका, बाल-बाल बचे CM, पुलिस ने आरोपी को दबोचा..

डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई है। मंगलवार को नालंदा के सिलाव में उनके जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम (पटाखा) फोड़ा गया। विस्फोट के बाद आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई।

आपको बता दे की विस्फोट मंच से करीब 15-20 फीट की दूरी पर हुआ। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को घेरे में लेते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे पहले 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को एक युवक ने मुक्का मार दिया था। बताया जा रहा है कि विस्फोट पटाखे में हुआ, जिसे इस्लामपुर के सत्यारगंज गांव का रहने वाला शुभम आदित्य लेकर आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। और उससे पूछताछ कर रहे हैं।

आपको बता दें की सीएम नीतीश अभी अपने जनसंवाद यात्रा पर हैं। मंगलवार को सिलाव के श्री गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल में ठाकुरबाड़ी मैदान में पार्टी के नए-पुराने कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। घटना उस वक्त हुई जब वह लोगों से आवेदन ले रहे थे। घटना के बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सीधा सवाल खड़े कर दिए हैं? उन लोगों का साफ कहना है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा से लगातार खिलवाड़ हो रहा है। ऐसी घटनाएं प्रशासन पर प्रश्न-चिह्न लगाती है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताई चिंता : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक को बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पर फिर हमला करने की प्रयास किया गया है, बार-बार नीतीश की सुरक्षा में चूक होना चिंताजनक है।

गौरतलब है कि इससे पहले 27 मार्च को बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार को एक युवक ने मुक्का मार दिया था। तब वह एक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे। उसी वक्त एक लड़का आया और तेजी में ऊपर चढ़ा और नीतीश पर हमला कर दिया। हालांकि, तुरंत ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। CM ने उसे माफ कर दिया था। प्रशासन ने भी उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया था।