ब्रेकिंग : बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया इस्तीफा

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार की पटना से आ रही है। जहां पर नवगठित मंत्रिमंडल में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। बताते चलें कि कैबिनेट की घोषणा होने के बाद जैसे ही मंत्रालय का बंटवारा हुआ था । जदयू ने शिक्षा विभाग मेवालाल चौधरी को दिया गया था।

उसके बाद से लगातार विपक्षी पार्टियों ने जदयू के जीरो टॉलरेंस नीति पर हमला बोल दिया था। इस वक्त की सबसे सनसनीखेज खबर आखिरकार नीतीश कुमार अपने ही नीति के बचाव में असहज महसूस कर रहे थे ț। गुरुवार की दोपहर डिप्टी सीएम रेनू देवी ने भी मेवालाल चौधरी का बचाव किया था मालूम हो कि मेवालाल चौधरी के ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। जिसमें उनका चार्जशीट भी हो चुका है। ऐसे में राजद कांग्रेस सहित तमाम बड़ी विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने मेवालाल को घेरना शुरू कर दिया था।

हालांकि सरकार की किरकिरी तो हो ही गई लेकिन उससे पहले मेवालाल अपनी किरकिरी होती देख उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। आने वाले वक्त में यह पता चलेगा कि आखिर मेवालाल को जदयू में फिर से कौन सा मेवा मिलता है। बहरहाल मेवालाल चौधरी के कारण बिहार के सियासी हलके में मची हुई भूचाल कुछ हद तक हम तो जाएगी परंतु नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल में उन्होंने मेवा लाल को जो शिक्षा विभाग सौंपा था इस पर उनकी क्या मंशा थी इस पर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है।