Indian Railway: विश्वस्तरीय बनेगा बिहार का मुजफ्फरपुर जंक्शन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा…

Indian Railway: बिहार के मुज़फ्फरपुर जंक्शन (Muzffarpur Junction) का जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिससे कि आने वाले दिनों में वो हर हाइटेक व्यवस्था इस जंक्शन पर की जाएगी जो एयरपोर्ट पर होती है। स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर है।

ज्वाइंट टर्मिनल ब्लॉक और बुकिंग काउंटर एरिया का कार्य पूरा कर लिया गया है ऐसा जानकारी हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से रेलवे मंत्रालय (Indian Railway) ने दिया है। इस जंक्शन को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकास करने में लगभग 450 करोड़ की राशि लगेगी।

रेल भूमि प्राधिकरण (RLD) के मुताबिक इस पुनर्विकास कार्य को करने में जो राशि लगेगी उसका अनुमानित आंकड़ा 446.81 करोड़ है। यह पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत है जो देश भर के कई स्टेशनों के उत्थान के लिये है।

क्या मिलेगी सुविधा?

Muzaffarpur Junction पर यात्रियों को हाइटेक सुविधा मिलेगी। इस विश्वस्तरीय स्टेशन पर यात्री आने वाले दिनों में एयरपोर्ट जैसा लुफ्त उठा सकेंगे। आने वाले दिनों में यह जंक्शन वाईफाई के सुवीधा से भी लैश होगा। 108 मीटर में फैला हुआ एक एयर प्लाजा होगा जिससे यात्रियों को एक अच्छा वातावरण मिल सकेगा।

जंक्शन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए कई अत्याधुनिक सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया जायेगा। इसे ग्रीन बिल्डिंग का रुप दिया जा रहा है। यहां वेंटिलेशन की प्रयाप्त व्यवस्था होगी। हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एक्सीलेटर की व्यवस्थ रहेगी जिससे की यात्रिओं को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

कौन से सुविधा लैश होगा यह जंक्शन

Muzaffarpur स्टेशन के स्टेशन मास्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा स्टेशन पर खान-पान, वाशरूम, पीने का स्वच्छ पानी, इंटरनेट,ATM और कई अन्य सुवीधा यात्रियाें को दी जाएगी जिससे यात्रियों को और वरिष्ठ जनों को भी इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट और हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एक्सीलेटर का व्यवस्था होगा जिससे की यात्रिओं को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।