Anil Kapoor की तरह बिहार की काजल बनी ‘नायक’, गांव के लिए दिया टास्क, मुखिया ने बनाई कैबिनेट..

डेस्क : बिहार के रोहतास जिले के हथिनी पंचायत की 9वीं कक्षा की छात्रा काजल को ग्राम सभा के द्वारा वर्तमान मुखिया के सहमति से 3 दिनों के लिए पंचायत का मुखिया भी बनाया गया है. इस अवधि में वह पंचायत के विकास के नीतिगत फैसले भी ले सकती हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें पूरे गांववालों की भी सहमति है और इस मानक मुखिया को भी फुल पावर दे दिया गया है.

दरअसल, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के हथिनी पंचायत में छात्र-छात्राओं के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था और पुरस्कार भी रखा गया कि जो छात्र या छात्रा इस परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें ग्राम सभा द्वारा वर्तमान मुखिया की सहमति से 3 दिनों के लिए ग्राम पंचायत का मानक मुखिया बनाया जाएगा. इसमें यह निर्णय लिया गया कि जो भी नीतिगत फैसले वह लेंगे, उसे ग्रामसभा सर्वसम्मति से पारित भी करेगी.

रोहतास जिले के हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह के देखरेख में हथिनी के उच्चतर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पंचायत भर के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल भी हुई. जिसमें सबसे अधिक अंक लाकर काजल कुमारी अव्वल भी रही. जिसके बाद वर्तमान मुखिया ने 3 दिनों के लिए काजल को अपनी कुर्सी भी सौंप दी. साथ ही पूरे गांव ने काजल कुमारी का भव्य स्वागत भी किया गया