Bihar Weather: बिहार में ठंड लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है. तेज ठंडी पछुआ हवा बहने से हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है. सोमवार को बेगूसराय-खगरिया-पटना-समस्तीपुर-गया में जबरदस्त ठंड बढ़ गई. सोमवार को खगड़िया में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. रविवार को भी पटना समेत कई इलाकों में ज्यादातर समय कोहरा छाया रहा.
Bihar weather: 4-5 दिन रहेगा कोल्ड-डे
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो नए साल में बिहार में ठंड से प्रकोप जारी रहेगा. अगले 4-5 दिनों तक कई जिलों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और आ सकती है. सोमवार को 22 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया और इसके साथ ही घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. कोल्ड-डे वाली जिलों में दिनभर धूप निकलने की संभावना नहीं है और कनकनी वाली ठंड रहेगी.
सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह रहा है अगले 4-5 दिन यही हालात रहेंगे. जबकि दिन में भी बहुत कमजोर धूप रहेगी. उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. रविवार को भी पटना समेत कई जिलों में धूप नहीं निकली. आने वाले दिनों में पारा 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है. पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में 11-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवाएं चली.
Bihar weather: ट्रेनें लगातार हैं लेट
पूरे बिहार में कोहरे की वजह से लगातार ट्रेन लेट हो रही है. रेल हादसे भी हो रहे हैं. शनिवार को बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होते -होते टल गया. कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट पर लगातार पड़ रहा है. पटना जंक्शन से रविवार को 8 ट्रेनें लेट रही . कोहरे के कारण ट्रेनें 11-11 घंटे लेट चल रही है.
Bihar weather: बर्फबारी का असर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत और हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसक पूरे प्रभाव प्रदेश के ऊपर पड़ रहा है. इससे प्रदेश में सर्द हवा आ रही है जिससे न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. इस वजह से अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
Bihar Weather: मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 29 दिसंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

