पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से आसान होगा बिहार-बंगाल का सफर- इन शहरों से होकर गुजरेगी, जानिए- रूट

न्यूज़ डेस्क: किसी भी राज्य के विकास में कनेक्टिविटी अहम भूमिका निभाती है। इसी कड़ी में पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे योजना पर अब काम किया जाएगा, जिससे पटना से झारखंड होते हुए बंगाल जाना बेहद आसान हो जाएगा।इस परियोजना के धरातल पर उतरने से इन तीनो राज्यों कई शहरों को काफी फायदा होगा।

राज्य सरकार द्वारा इस योजना को लेकर घोषणा भी कर दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे पटना से कोलकाता तक बनाया जाना है। इस 550 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पटना से पश्चिम बंगाल तक का सफर सरल हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की मांग बिहार के विभिन्न नेताओं ने किया था। जिसके बाद यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा। इस सब को देखते हुए राज्य सरकार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस महत्व्पूर्ण एक्सप्रेसवे का घोषणा कर दिया, जिससे बिहार वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

इस परियोजना के धरातल पर उतरते ही बिहार के कई जिलों के सहित झारखंड व बंगाल के लोग भी काफी लाभान्वित होंगे। इस 18000 करोड़ के लागत से बन रहे यह सड़क ढलकुनी से पटना (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई के सिकंदरा और चकाई, बांका के कटोरिया, मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए आगे बढ़ेगी। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे बिहारशरीफ, सिकंदरा, चकाई से झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर क्षेत्र में सीधे प्रवेश करेगा। देवीपुर में यह एक्सप्रेस-वे एम्स को जोड़ने वाली प्रस्तावित फोर लेन सड़क को जोड़ने वाले मधुपुर की ओर जाएगा। इससे देवघर का बिहार और बंगाल से जुड़ाव बढ़ेगा।