बिहार: आफत की बारिश ने ली 3 की जान, 2 दिनों के लिए स्कूल बंद और ट्रेनों की रुकी रफ्तार

बिहार-पूरे सूबे मे लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त. बेगूसराय जिले मे लगातार तीन दिनो से रुक रुक कर हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के गांव गलियारों से लेकर बाजार की मुख्य सङकों तक पानी का जमाव होने से यातायात जीवन प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है. लोग अपने जरुरत कामकाज को छोड़ घर से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. बारिश के चलते किसानों को मवेशियों के रखरखाव मे भारी परेशानी हो रही हैं. वहीं छोटे छोटे बच्चे को स्कूल जाने मे दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. मौसम विभाग ने 48 घंटे तक और राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है.

पटना. बिहार (Bihar) के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है इससे अधिकतर जिलों में आम जन जीवन को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है. इस कारण राज्य सरकार (State Government) ने प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Government and Private Schools) के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

इस बीच गंगा, गंडक, महानंदा जैसी नदियां के जलस्तर में भी कई जगहों पर वृद्धि देखी गई है. इन स्थितियों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए शनिवार की सुबह पटना में आपदा प्रबंधन विभाग ने आपात बैठक बुलाई. इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, डीएम कुमार रवि के साथ पटना नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे.

https://youtu.be/DyO6uk0_FWg