प्लाज्मा डोनेट करने वालों को सम्मानित करेगी बिहार सरकार, सभी जिलों में डोनर कोषांग गठित

डेस्क : ब्लड प्लाजमा डोनेट करने वालों को बिहार सरकार सम्मानित करेगी. सभी जिलों में डोनर कोषांग का गठन हुआ है. कोरोना के इतने ज्यादा बढ़ते संक्रमण के समय में ब्लड प्लाजमा डोनेशन कोरोना मरीजों के इलाज के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोरोना योद्धा को सम्मान देने का फैसला कर लिया है। प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोरोना योद्धा को प्रशंसा पत्र,समृति चिन्ह के साथ थैंक्यू कार्ड दिया जाएगा।

अगले 5 दिनों के लिए 20 ब्लड प्लाजमा डोनर होंगे उपलब्ध पटना प्रमंडल में शुक्रवार से प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत की जाएग.मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों के लिए ब्लड प्लाजमा डोनर उपलब्ध हो गए हैं. साल भर के अंदर उनके परिवार के लिए कभी भी ब्लड की आवश्यकता होने पर उन्हें एक यूनिट ब्लड मिलेगा. इसके साथ साथ जिला प्रशासन अब उनके घर से लाने पहुंचाने की व्यवस्था भी करेगा।

अधिकारियों ने इस नेक काम में सहयोग का दिया आश्वासन इस नेक काम के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने विशेष पहल की है. उच्च स्तरीय बैठक में डीएम पटना कुमार रवि,डीएम रोहतास, नालंदा कैमूर, बक्सर, भोजपुर,एम्स डायरेक्टर,उपाधीक्षक,नोडल ऑफिसर ब्लड बैंक नेहा सिंह, डॉक्टर वीणा, डाॅक्टर संजीव मौजूद थे।सभी जिला पदाधिकारियों ने इस नेक काम में सहयोग का आश्वासन दिया है इसके लिए प्रत्येक कोरोना विजेताओ से व्यक्तिगत संपर्क के लिए को कोषांग गठित करने की जानकारी भी दी है। संजय अग्रवाल ने बताया कि पटना प्रमंडल में शुक्रवार से प्लाजमा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत की जाएगी.हर जिले द्वारा रोस्टर के अनुसार प्लाज्मा डोनर को पटना एम्स भेजा जाएगा. बैठक के दौरान बक्सर जिला अधिकारी एवं नालंदा जिला अधिकारी द्वारा 5-5 डोनर उपलब्ध होने की भी बात कही गई है।

4 हफ्ते में कर सकते हैं प्लाज्मा डोनेट राज्य में पहला प्लाज्मा डोनेट करने वाले खाजपुरा पटना के दीपक कुमार सहित 18 डोनर को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धा को सम्मान दिया जाएगा। पटना के रहने वाले दीपक ने दो बार प्लाज्मा डोनेट किया है वहीं अभी तक 18 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई है. प्लाज्मा डोनेट हफ्ते में चार बार कर सकते हैं.एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि जिन्होने कोरोना पर विजय प्राप्त की है और 4 हफ्ते हो चुके हैं वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं इससे किसी प्रकार कमजोरी नहीं आती है, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। प्लाज्मा डोनर को दूसरे जिला से पटना आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्हें घर से लाने और प्लाज्मा डोनेशन के बाद घर पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा ही की जाएगी।