10वीं परीक्षा परिणाम में राइजिंग मून पब्लिक स्कूल के बच्चे बने अनुमंडल टॉपर

नावकोठी (बेगूसराय ) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बुधवार को 10वीं परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किया गया।जिससे प्रखंड में उत्सव का माहौल बन गया! राइजिंग मून पब्लिक स्कूल विष्णुपुर के छात्र केशब राज 94.8% अंक लाकर अनुमंडल टॉपर बना जिससे उनके परिवार के साथ साथ प्रखंड में भी उत्सव महौल बना रहा।

केशब राज ने कहा की मेरा लक्ष्य 98% था, लेकिन उससे कम नम्बर आया, उन्होंने अपना हौसला बुलंद रखते हुए कहा की 12वी में अपना लक्ष्य पूरा करुंगा, केशब राज आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं। केशब अपना श्रेय माता-पिता और राइजिंग मून पब्लिक स्कूल के शिक्षक को दिया! वही केशब के पिता ने कहा कि “हमेशा अपने मेहनत पर चलने वाला यौद्धा अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।

वही प्राचार्य सुनील कुमार राय ने कहा की केशब राज 94.8 % नम्बर लाकर अनुमंडल टॉपर बना ये हमारे के सभी शिक्षक के साथ-साथ बच्चो के मेहनत का फल भी है!बच्चे ईमानदारी से मेहनत करते थे, श्री राय ने कहा कि आशीष राज 89.6%,लल्लू कुमार 85.6,आदित्य कुमार 80%,मोनिका राज 79.6% तथा प्रभाकर, प्रिंस और रणधीर आदि विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर अपने परिवार, स्कूल और प्रखंड का नाम रौशन किया। श्री राय बच्चो के प्रतिभा देखकर बहुत ही आनंदित नजर आए। वही स्कूल संस्थापक विद्यान्द महतो ने कहा की बच्चो के अच्छे नम्बर बखरी अनुमंडल के लोगो के लिए गर्व की बात है, उन्होंने सफल बच्चो के प्रतिभा को सेल्यूट करते हुए यथोचित सम्मान देने की बात कही। मौके पर शंभू प्रसाद सिंह, चंद्रभूषण महतो, रविंद्र कुमार, सन्नी गिरी, मनीष कुमार, बलराम कुमार, प्रीतम कुमार, राजू कुमार और विकास कुमार समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।