बिहार सरकार अपने ही नियम को पालन कराने में अबतक हो रही है असफल- ललित सिंह

डेस्क : वंचित समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता ललित सिंह ने रविवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि बिहार में दूसरे प्रदेश से लौटे लोग अब कोरोना कैरियर साबित हो रहे हैं। अब तक 11 ऐसे मामले सामने आए है को दूसरे प्रदेश से लौटे और जांच में पोजिटिब निकले है।इस बात का खुलासा शनिवार को मुख्य सचिव के जिलावार समीक्षा बैठक में भी सामने आया। मुख्य सचिव द्वारा जिलावार कोरोना पोजेटिव मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इसे फैलने से रोकने के लिए जिलास्तर पर उठाये गये कदमों की भी जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि अन्य राज्यों से जो लोग इस अवधि में बिहार आये हैं, उनमें से जांचोपरांत कई व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाये गये अब तक ऐसे 08 मामले प्रकाश में आये हैं। बिहार सरकार अभी तक भी राज्य में बाहर से चोरी छिपे आने बाले पर रोक लगाने में असफल साबित हुई है।

उक्त बातों के पुष्टि के लिये श्री सिंह ने कुछ जिलों के जिलाधिकारी द्वारा दिये गये तात्कालिक रिपोर्टस का हवाला दिया है

जिलाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति जो दिनांक-19.04.2020 को गुढ़गांव से अरवल आये थे, वे कोरोना पोजेटिव पाये गये। जिलाधिकारी सारण द्वारा बताया कि एक व्यक्ति अपनी गाड़ी से दिनांक-15.04.2020 को गुजरात के बड़ोदरा से चले और दिनांक-19.04.2020 को सारण की सीमा पर पहुंचे। जांच के क्रम में वे कोरोना पोजेटिव पाये गये। उनके पास भ्रमण का केवल लोकल पास था। जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा बताया गया कि बांका के एक व्यक्ति के साथ भागलपुर जिला का भी एक व्यक्ति मुंबई से एम्बुलेंस द्वारा भागलपुर पहुंचा एवं जांच के क्रम में कोरोना पोजेटिव पाया गया। जबकि जिलाधिकारी बांका द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति दिनांक-18.04.2020 को मुंबई से एम्बुलेंस द्वारा चलकर गोरखपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, नवगछिया के रास्ते दिनांक-20.04.2020 को भागलपुर पहुंचा एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में एडमिट हो गये। जांच के क्रम में यह पाया गया कि वे कोरोना पोजेटिव है। इनके साथ एम्बुलेंस में तीन अन्य व्यक्ति भी आये थे, इनमें से भी एक व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाये गये तथा अन्य दो व्यक्तियो की (contact tracking) करते हुए संबंधित व्यक्तियों को क्वारेन्टाईन केन्द्रों में क्वारेन्टाईन किया गया।

जिलाधिकारी पटना द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति दिल्ली के रघुवर नगर में राजमजदूर का काम करते थे। वे दिनांक-14.04.2020 को दिल्ली से ट्रक से कोइलवर तक आ गये। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा उनकी जांच की गयी एवं वे कोरोना पोजेटिव पाये गये। शनिवार को बेउर के जो तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है वो भी मुम्बई से लौटे थे। एक व्यक्ति कैंसर का मरीज था ,चार लोग थे जो मुम्बई से पटना आये लेकिन सीधे पीएमसीएच में जाकर अपना चेकअप कराया तो तीन पॉजिटिव निकल गए। वही जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा बताया कि कानपुर, बलिया होते हुए अपने एक परिचित के एम्बुलेंस से भोजपुर पहुंचा। आसूचना मिलने पर उसकी जांच करायी गयी। जांच के क्रम में वो कोरोना पोजेटिव निकला। जिलाधिकारी औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि हरियाणा से कुछ लोग कानपुर, इलाहाबाद होते हुए कैमूर होते हुए औरंगाबाद बाॅर्डर पहुंचे एवं अपने गांव से स्कूटर मंगाकर गांव पहुंचे। जांच के क्रम में वे कोरोना पोजेटिव पाये गये।

मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निदेश दिया गया कि।स्थिति पर निकटतम निगरानी रखें। विशेषकर अन्य राज्यों से आये हुए व्यक्तियों की शत-प्रतिशत जांच सुनिष्चित करायें तथा आवश्यकतानुसार उन्हें क्वारेन्टाईन केन्द्रों में रखवायें ताकि अन्य लोगों को वायरस के संक्रमण की संभावना कम हो सके। पंचायत स्तर पर क्वारेन्टाईन केन्द्रों में आवासित लोगों की नियमित जांच सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया तथा पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के उपरांत ही ऐसे लोगों को कोरेन्टाइन केन्द्रों से वापस जाने की अनुमति दी जाए। सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने का निदेश दिया गया, ताकि कोई भी कोरोना पोजेटिव मरीज विशेषकर अन्य राज्यों से आये हुए। व्यक्तियों के कारण कोरोना संक्रमण से ज्यादा लोग संक्रमित न हों।मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिला से लेकर।पंचायत स्तर तक लोगों को जागरूक करें साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को भी मामले की गंभीरता से अवगत कराते हुए उन्हें भी जागरूक करें ताकि अन्य राज्यों से आये हुए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी मिल सके एवं उक्त जानकारी के आलोक में ऐसे व्यक्तियों की जांच तत्काल करते हुए अपेक्षित कार्रवाई की जा सके। लेकिन इन सभी बिंदुओं पर अभी तक कराई से पालन होना सम्भव नहीं हो पाया है।