आप मोदी को हिटलर कह सकते हो, लेकिन सोनिया गांधी जी उनके असल नाम से नहीं कह सकते…

डेस्क : रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ एवं एंकर अर्णव गोस्वामी ने हाल ही में अपने एक टीवी शो में सोनिया गांधी का असल नाम ले लिया था। जिस पर उनके ऊपर कुछ कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ताओं ने हमला करने की कोशिश करी और उन्होंने सोनिया गांधी पर संतो की हत्या के मामले में चुप रहने का भी आरोप लगाया। अब इसके बाद हुआ यह कि एंकर अर्णव गोस्वामी पर बीते बुधवार की रात को ही कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिसमें वह अपनी गाड़ी से अपनी पत्नी के साथ वापस घर की ओर जा रहे थे।

इसके बाद सबके दिमाग में अब यह सवाल घूमने लगा कि सोनिया गांधी का असल नाम है क्या? देश के असल प्रधानमंत्री का नाम लेने पर तो किसी कांग्रेसी को कोई परहेज नहीं होता पर सोनिया गांधी का असल नाम लेने पर इतनी छटपटाहट आखिर किस लिए हो गई?आखिर क्यों सोनिया गांधी का असली नाम लेने पर कांग्रेसी पार्टी कार्यकर्ता के लोग आग बबूला हो जाते हैं। राहुल गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री को चौकीदार तक कहकर बुलाया था। परंतु जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को कोई असल नाम यानी एंटोनिया एडमिशन अल्बीना मैनो से पुकार ले तो उनके पैरों तले धरती खिसक जाती है। गोस्वामी द्वारा जब असली नाम लिया गया तब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट करा और इस ट्वीट में उन्होंने अर्णब गोस्वामी की निंदा करते हुए कहा कि अरनव को खुद पर शर्म आनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर जब प्रधानमंत्री के लिए कोई अपशब्द बोलता है तो इनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है।आपको बता दें कि राजीव गांधी से विवाह के पश्चात एंटोनिया एडविगे अल्बीना मैनो से सोनिया गांधी नाम पड़ा गया ।

जानते हैं क्या कहा था अरनव ने : उनका ऐसा कहना था कि किसी पादरी की हत्या होती है तो आपकी पार्टी और इटली वाली एंटोनिया माइनो चुप रहती हैं?सोनिया गांधी तो खुश है वह इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि देखो जहां पर मैंने सरकार बनाई है वहां पर हिंदू संतो को मरवा रही हूँ , वहां से उन्हें वाहवाही मिलेगी लोग कहेंगे कि वह सोनिया गांधी ने तो बहुत ही अच्छा काम करा है इन लोगों को शर्म आनी चाहिए और नतमस्तक हो जाना चाहिए क्या उन्हें लगता है कि हिंदू अब चुप बैठेगा? इस बयान के बाद ही अर्णव और उनकी पत्नी पर कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने हमला करवा दिया और इस हमले में इन लोगों को पकड़ भी लिया गया है आगे की कार्यवाही चल रही है।