बिहार सरकार ने केंद्र से की मांग – 31 मई तक जारी रहे लॉकडाउन,मिल सकती है ज्यादा छूट

डेस्क : कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। और इस संक्रमण से मरीजों की संख्या को बढ़ते देखकर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की मांग कर डाली है। दरअसल,लॉकडाउन का तीसरा फेज 17 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है और उसके बाद चौथे फेज के बारे में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया था। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश भर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी सोमवार को बैठक की थी।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मांगे गए सुझाव के बाद बिहार सरकार ने पीएम मोदी को लॉकडाउन 4 के निम्नलिखित सुझाव दिए हैं। नंबर 1 देखा जाए तो देश भर में बिहार में प्रवासियों की भारी आवाजाही है इसलिए 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखी जाए। स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, रेस्टोरेंट्स, कोचिंग संस्थान, अंतरराष्ट्रीय ट्रेन और बस, धार्मिक मंडली के संस्थान आदि को बंद कर देना चाहिए। नंबर 2 केवल नियंत्रण क्षेत्रों को रेड जोन के रूप में घोषित किया जाना चाहिए और जिला प्रशासन के पास पूरे जिले को रेड जोन के रूप में एक विशेष क्षेत्र घोषित करने की शक्तियां होनी चाहिए। जिले के ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में गतिविधियां शुरू होने चाहिए।

नंबर 3 राज्य सरकार के पास शक्ति होनी चाहिए कि वह रात की कर्फ्यू (रात 7:00 से 7:00 बजे तक) छूट दी जा सके, साथ ही बस और वाहनों के अंतर और अंतर जिला आवागमन में भी छूट दे सके ताकि उन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सके जहां मामलों की संख्या कम है। बिहार में 1100 पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या उल्लेखनीय है। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या 1118 हो गई है। राज में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पूर्णिया में 15, नवादा में 9, मधुबनी में 6, वैशाली में 3, मुजफ्फरपुर में 2, शिवहर;जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पटना में कोरोना संक्रमण के 1-1 नए मामले सामने आए हैं।