बिहार में बाढ़ ने लगाया रेलवे की रफ्तार पर ‘ब्रेक’, ट्रैक के पास पहुंचा पानी, इन ट्रेनें को किया गया डायवर्ट : देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर सगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली विभिन्न स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।जिसकी विभागीय जानकारी देते हुए हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जिन ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव या आंशिक समापन व प्रारंभ किया गया है , वे इस प्रकार हैं

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • 04.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया गया।
  • 02.07.2021 को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।
  • 02.07.2021 को पोरबंदर से खुलने वाली 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।
  • 03.07.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा।
  • 03.07.2021 को अमृतसर से खुलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।
  • 04.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।
  • 03.07.2021 को देहरादून से खुलने वाली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग नरकटियागंज-रक्सौल-मुजफ्फरपुर के बदले नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा । ट्रेनों का निरस्तीकरण:-
  • 04.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05216नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर का परिचालन रद्द किया गया । ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ:
  • 03.07.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 04010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल का आंशिक समापन बेतिया में किया गया।
  • 04.07.2021 बापूधाम से खुलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी।
  • 04.07.2021 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।