सतर्क रहें! लू की चपेट में आया बिहार- अबतक 12 लोगों की गई जान, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी!

बीते 24 घंटे में पटना समेत 23 जिलों में हीट वेब (Heat Wave in Bihar) का प्रकोप देखने को मिला है. शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गई है वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान बीते 44 घंटे में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. बिहार के पूर्वी चंपारण, गया, भागलपुर, जहानाबाद और पूर्वी चंपारण, जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, बांका, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और अरवल में रेड अलर्ट जारी है.

हीटवेव से भोजपुर जिले में सर्वाधिक छह लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 4 की पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा रोहतास में दो, नालंदा में एक, जमुई में एक, गया में एक और पटना में एक व्यक्ति की मौत हीटवेव के कारण हुई है. बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होने की आसार नहीं है ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से हीटवेव के प्रकोप से बचने की अपील की है.

मौसम रेड अलर्ट- अभी से अगले 72 घण्टा घर मे रहे सुरक्षित रहे, प्रचण्ड गर्मी व प्रचण्ड लू चलने की संभावना, बेहद खरतनाक होगा 72 घण्टा, दिन के साथ साथ रात में भीषण गर्मी का सामना करना होगा, दिन का तापमान 45℃ तो रात का तापमान 32℃ रहने की संभावना, तेज पछिया हवा चलेगी, 72 घण्टा के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, मौसम विभाग