बिहार भाजपा अध्यक्ष का बयान कोटा में फंसे बिहारी बच्चों को घर लाया जाए

डेस्क : कोटा के प्रकरण पर बीजेपी ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग स्टैंड लेते हुए कहा कि पार्टी यह चाहती है कि कोटा से बच्चे वापस अपने घर को आ जाएं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी इस मामले पर काफी ज्यादा संवेदनशील है। पार्टी का यह मत है कि कोटा समेत जितने भी दूसरे राज्यों में बिहार के बच्चे फंसे हुए हैं उनको वापस लाने का कार्य जल्द से जल्द हो। इस संबंध में उन्हें हर दिन पार्टी के जिला अध्यक्षों की तरफ से इस चीज की जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है।

हाल ही में यह भी मामला सामने आया था कि बीजेपी के विधायक अनिल सिंह ने अपनी बेटी को कोटा से वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी इस पर जेडीयू के विधायक ने बीजेपी के विधायक के ऊपर कार्यवाही करने की मांग भी उठाई थी।इस पर बीजेपी अध्यक्ष अनिल सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हर पिता को हक है कि वह अपने बीमार बच्चों की हालत का जायजा ले सके।इस बात का सहारा लेते हुए प्रदेश के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का कहना है कि बीमार बच्चों को वापस लाने के लिए प्रशासन को खुली अनुमति दे देनी चाहिए।

इस पर नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाना बिल्कुल भी संभव नहीं है अगर ऐसा हो रहा है तो यह लोकडाउन का उल्लंघन है। इसको लेकर नीतीश कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया है कि क्या यह निर्णय सही था कि वह बाहर से बच्चों को अपने राज्य में लाएं? साथ ही आपको बता दें कि जो बीजेपी के विधायक थे अनिल सिंह उनको जिस एसडीओ ने इजाजत दी कि वह अपनी बेटी को दूसरे राज्य से लाने के लिए उसको भी निलंबित कर दिया है।