बिहार के रैयती जमीन मालिकों के लिये बड़ी खबर,घर बैठे पा सकेंगे अपने जमीन का नक्शा

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ती चिंता के बीच सूबे के रैयती जमीन मालिकों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अब जमीन का नक्शा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम घर बैठे मंगाया जा सकता है, इससे पहले नक्शा लेने में इक्षुक व्यक्तियों के पसीने छूट जाते थे, जिससे आधे व्यक्ति ऊब कर छोर देते थे ,या जरूरत पड़ने मनमाना कीमत पर किराया पर नक्सा ले आते थे।

आपको बता दें कि अभी तक नक्शा राजधानी पटना के गुलजारबाग स्थित सर्वेक्षण कार्यालय से मिलती थी, सरकारी व्यवस्था में कुछ जगह को छोड़कर जिला में ही प्लाटर से नक्शा दिया जाता था, लेकिन स्थानीय कर्मी ऑपरेटर और तकनीकी लापरवाही से ज्यादातर जगह नक्शा मिलना ठप था, आपको बतायें बेगुसराय के सदर प्रखंड में नक्शा देने के नाम पर कर्मियों द्वारा खूब काली कमाई की जा रही थी, पिछले कुछ महीनों से मशीन खराब होने की बात कही जा रही थी, लेकिन उससे पहले भी लोगों को मुक्कलमल तौर पर नक्शा मिलने की व्यवस्था नहीं थी, इन सभी समस्यायों को देखते हुए भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा अब नया फार्मूला लॉन्च करने का सोचा गया है।

अगले महीने के बाद से प्रक्रिया शुरू होने बाद रैयत सीधे नक्शा का शुल्क और पोस्टल चार्ज ऑनलाइन जमा करा कर घर बैठे नक्शा पा सकेंगे। भू अभिलेख विभाग के निदेशक ने कहा है कि तीन महीने के अंदर यह व्यवस्था लागू हो जायेगी। अभी तक नक्शेक लिए 150 रुपये लगते थे, अनुमानतः अब 150 रुपये के अलावा पोस्टल चार्ज भी देने होगें, या नक्शा के शुल्क में बढ़ोतरी भी किया जा सकता है।