बिहार के इस एक जिले को छोड़ कर 37 जिले कोरोना से प्रभावित, आंकड़ा पहुंचा 611

डेस्क : बिहार के जमुई जिले को छोड़कर 37 जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस प्रवेश कर चुका है। बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा नजर आ रहा है। जहां शनिवार को 32 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में यह आंकड़ा 611 हो चुका है। जहां अभी तक राज्य में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। धीरे-धीरे बिहार का सारा जिला कोरोना के चपेट मे आता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि 38 में से 37 जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसेस पाए गए हैं, जिसमें हाल ही में मुजफ्फरपुर भी शामिल हो गया है।

अगर देखा जाए तो बिहार के जमुई मे अभी तक किसी तरह की कोरोना से संक्रमित लोग नहीं पाए गए हैं। यह इकलौता जिला है जो अभी तक इस संक्रमण से बचा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जानकारी मिली है कि बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों में कोरोना प्रवेश कर चुका है। जहां अभी तक आंकड़ा देखा जाए तो बेगूसराय में 12, अरवल में तीन, नवादा और मुंगेर में 2-2, सहीत शेखपुरा, वैशाली, भोजपुर, सिवान और खगड़िया में एक-एक कोरोनावायरस पॉजिटिव के केस पाए गए हैं। शनिवार को मुजफ्फरपुर में तीन नए कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के साथ आंकड़ों में बढ़त मिल गई है। वही बेगूसराय जिले की बात करें तो शनिवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके में सनसनी बानी हुई है।

मुंगेर में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोग अगर बिहार के कुछ अन्य जिलों की बात की जाए तो मुंगेर में अभी तक सबसे ज्यादा 104 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पटना की बात करें तो यहां पर 52 पॉजिटिव केस है। इसके साथ ही पूर्णिया, शेखपुरा, किशनगंज, रोहतास, नालंदा, सिवान, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, सीतामढ़ी, गया, पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिले कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।