बेगूसराय में तीन स्कूली घात्र का पानी भड़े गड्डे में स्नान करने के दौड़ान डूबकर हुई मौत,परिजनो में मचा कोहराम

बेगूसराय- बेगूसराय के मुफस्सिल लाखो ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय से शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे दिन में स्कूल से परीक्षा देकर घर लौटने के क्रम में स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिट्टी कटे हुए पानी से भरे गड्ढे में स्नान करने के दौरान गहड़े पानी में जाने के कारण तीन बच्चो की मौत घटनास्थल पर डूबकर हो गई।

बताया जाता है कि 4 स्कूली छात्र स्नान करने के लिए गड्ढे के पानी में पहुंचे थे ।लेकिन उसमें से तीन छात्र अपना कपड़ा खोलकर बारी बारी से पानी में कूदे और एक के बाद एक गड्डे के पानी में डूबते चले गए ।तीनों को डूबते देख चौथा छात्र शाहपुर गांव की ओर भाग कर अपने परिजनों को जानकारी दी।तब तक तीनों छात्र डूब कर मर चुके थे ।डूबे हुए छात्रों की पहचान रण विजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार 10 वर्ष, ननकू पंडित का पुत्र अमन कुमार 9 वर्ष और भूखो चौधरी का पुत्र दीना कुमार 8 वर्ष बताया जाता है।

घटना की सूचना मिलते हैं लाखो ओपी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तीनो शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर मृतक के सभी परिजनों को शव सौंप दिया है ।तीनों स्कूली छात्र शाहपुर गांव के ही रहने वाले बताते जाते हैं। तीनों का शब गांव में पहुंचते ही मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है ।सदर अंचल के सीओ उत्पल हिमबान ने परिजनों से मिलकर आपदा विभाग से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद चार चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है ।वहीं शाहपुर पंचायत के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना से मृतक के परिजनों को 3 – 3 हजार रुपये सहायता राशि दी है ।

पुलिस घटना के बाद मामले की छानबीन कर रही है।

घटना मुफस्सिल के लाखो ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की।