कल बेगूसराय आएंगें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी

बेगूसराय । बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कल यानी शनिवार को 12:00 बजे दिन में बिशनपुर एमआरजेडी कॉलेज के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम के तहत धारा 370 और 35 ( A) के निवारण के परिपेक्ष में जन-जागरण सभा के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इस मौके बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा , एमएलसी रजनीश कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह ,सुरेन्द्र मेहता,पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार, बखरी के पूर्व विधायक रामानंद राम, बिहार सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री अशोक कुमार महतो, बछवाड़ा विघान सभा के पूर्व प्रत्याशी वंदना सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर के अतिरिक्त कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

विष्णुपुर स्थित एम आर जे डी कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम के तहत जन-जागरण सभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार तथा मंच का संचालन कृष्ण मोहन पप्पु करेंगे । स्वागत भाषण एमआरजेडी कॉलेज के शासी निकाय सह पूर्व प्रत्याशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के डॉ सुरेश प्रसाद राय करेंगें।ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत से निर्मित शैक्षणिक भवन का भी उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के अलावा काँलेज के अन्य प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मी भी उपस्थित रहेंगे।

पटना से डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी 9:00 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय 12:00 बजे पहुंचेंगे तथा 2:00 अपराहन में फिर समस्तीपुर जिला के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व बेगूसराय के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा 7:30 बजे सुबह में पटना से प्रस्थान करेंगे. 10:30 बजे दिन में बेगूसराय सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 12:00 बजे दिन में एमआरजेडी कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

उपरोक्त बातों की जानकारी विश्व सूत्र से मिली है।