बिहार यूपी के रेलयात्री यात्रा से पहले चेक कर लें स्टेट , पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में किया बदलाव

न्यूज डेस्क : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहॉपुर रेल खण्ड पर स्थित रामपुर जं. स्टेशन पर प्री-नन इंटरलॉकिंग एवं नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  1. हावड़ा से 22 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलायी जायेगी।
  2. काठगोदाम से 23 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलायी जायेगी।
  3. डिब्रूगढ़ से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
  4. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
  5. हावड़ा से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02369 हावड़ा-देहरादून विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
  6. दानापुर से 22 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनउ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
  7. आनंद विहार टर्मिनस से 22 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनउ के रास्ते चलायी जायेगी।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  1. दिनांक 22 एवं 24 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
  2. दिनांक 21 एवं 23 सितम्बर, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
  3. दिनांक 22 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 100 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।