बेगूसराय के SP अवकाश कुमार ने AK 47 मामले में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस , कहा – नन्दन चौधरी के गिरफ्तारी के बाद होगा खुलासा

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में बरामद हुए AK 47 को लेकर एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक जानकारी साझा किया । उन्होंने बताया कि शहर में भूमि खरीद फरोख्त के कारोबार से जुड़े नन्दन चौधरी के ड्राइवर मंजेश के घर से एक AK 47 राइफल , दो मैंगनीज , 188 जिंदा कारतूस , एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल के साथ मंजेश की गिरफ्तारी हुई है। नन्दन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

उसके गिरफ्तारी के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी । उन्होंने आगे बताया कि 19 सितम्बर को गुप्त सूचना मिली थी , कि कपस्या चौक स्थित मंजेश कुमार उर्फ बड़े के घर पर कुछ अपराधी को स्वाचालित हथियार ए0के0-47 राइफल एवं कारतुस के साथ देखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर मेरे द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु बेगूसराय एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना के एसएचओ , एसआई और मुफसिल के एसआई की टीम बनाई गयी । सशस्त्र बल का एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन कर घेराबन्दी करते हुए मंजेश कुमार उर्फ बड़े, पे० चन्द्रदेव कुंवर, सा0 कपस्या वार्ड नं0 13, थाना नगर, जिला बेगूसराय के घर के कमरे से एक ए0के0-47 राइफल, 02 लोडेड मैग्जीन, 188 जिन्दा गोली, 01 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध आग्नेयास्त्र के संबंध में गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरूद्ध नगर थाना कांड सं0 582/21, दिनांक 20.09.2021, धारा 414/120(बी०) भा0द0वि0 एवं 25(1-ए0ए0)/25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

बिहार के राजनीतिक गलियारों में मच गया है हलचल मंजेश कुमार ने पुलिस को अपने आप को नंदन चौधरी का ड्राइवर बताया । जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि नंदन चौधरी बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई हैं । मामला संज्ञान में आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई। जिले के सीपीआई नेता व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने हमला बोलते हुए कहा है कि अब बेगूसराय के अपराधियों को भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने लगे है ,जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच का विषय है पहले जो बरामदगी हुई उसमें क्या कार्यवाही हुई आगे क्या कार्रवाई होगी यह कहना मुश्किल है किसको संरक्षण कौन दे रहा है राज्य में शराब माफिया तस्कर इन सब को कौन संरक्षण दे रहा है ? वहीं दूसरी तरफ बिहार बीजेपी ने इस मामले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस के जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।