होली से पहले बिहार में तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने का विधायक ने किया दावा,क्या बिहार में फिर होगा सत्ता परिवर्तन…

बिहार में भाजपा जदयू के बीच कई मुद्दों पर मतभेद है यह बात किसी से छिपा हुआ नहीं है। भाजपा जदयू के बीच अभी मंत्रिमंडल में पदों की संख्या को लेकर के घमासान मचा हुआ है। एनडीए में उभर रहे मतभेदों के बीच एक राजद विधायक ने बहुत बड़ा दावा किया है।

राजद विधायक ने किया दावा- दरअसल महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा है कि बिहार में होली से पहले सत्ता परिवर्तन हो जाएगा और तेजस्वी यादव बिहार की गद्दी पर बैठेंगे। सोनपुर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद राजद विधायक ने कहा कि बिहार में होली से पहले नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी और महागठबंधन सरकार बनाकर होली मनाएगा।

एनडीए में सबकुछ नहीं है ठीक- राजद विधायक का ये बयान इसलिए मायने रखता है, क्योकि बिहार में इस वक्त एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। एक ओर कम सीट आने के बाद जहाँ नीतीश कुमार गठबंधन के अंदर सहज नहीं हो पा रहे हैं तो वहीं मंत्रिपद तथा अन्य कई मुद्दों को लेकर के उनका भाजपा के साथ मतभेद गहराता जा रहा है। अब ये तो समय ही बताएगा कि राजद विधायक की बातें हवा हवाई है या वो सच बोल रहे हैं।