बिहार के किसानों के लिए बुरी ख़बर : सरकार ने खत्म की ये 63 अहम सब्सिडी

डेस्क : बिहार सरकार की ओर से एक बार फिर कड़ा फैसला लिया गया है। इस कड़े फैसले की वजह से कई किसान भाई परेशान हैं। आपको बता दें की इस कड़े नियम के तहत कई किसानों के कार्य पर भी असर पड़ सकता है। दरअसल जल्द ही सरकार 63 कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देना बंद करने वाली है और कोरोना काल से ही सब्सिडी में कटौती का कार्य सरकार की और से किया जा रहा है। वरिष्ठ कृषि अधिकारियों का कहना है सरकार 17 कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है। लेकिन, यह 17 उपकरण कुल 81 उपकरणों में से आ रही है।

ट्रेक्टर पर सब्सिडी बंद किये हुए सरकार को 5 साल से ऊपर हो चुका है। इस बार सरकार की अहम् योजना पर्यावरण को लेकर है। सरकार इस वक्त गंभीर विचार में है की वह किस तरह से पर्यावरण की सुरक्षा करे क्यूंकि हाल ही में बिहार के किसान जब बची हुई भूसी जला देते हैं तो सरकार उससे काफी परेशान रहती थी जिस कारण सरकार ने किसानो की सब्सिडी पर रोक लगाई थी।

कृषि विभाग का कहना है की इस कारण किसानो के ऊपर फिर से आर्थिक संकट आने लग गया है। एक तरफ किसानों की हालत सुधारनी है तो दूसरी और प्रदूषण की रोक थाम भी करनी है। कृषि विभाग के अधिकारीयों का मानना है की बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जो भूसी जलाने के बाद सब्सिडी पर रोक लगता है। इस वजह सब्सिडी का फायदा तब ही मिलेगा जब भूसी को ना जलाया जाए। आने वाले नए साल पर यह सब्सिडी 163 करोड़ से घटाकर मात्र 23 करोड़ रख दिया गया है। केंद्र की और से अब कुछ ही उपकरणों पर लाभ की छूठ है।