बेगूसराय के इटवा में शराब व्यापारी की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने की हत्या , स्वजनों ने NH 31 किया जाम

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले में सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के इटावा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या – 15 निवासी स्व० इनरजीत कुँवर के 41 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुँवर की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। बीते मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे में इटावा डूमरी रोड पर अनाथ आश्रम के सामने एक बस बिट्टी के पास बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारकर कर उसकी जान ले ली। गोली सिर में लगने के बाद उसने मृतक युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद कुँवर को शराब माफियाओं ने उसके मोबाइल फोन पर घर से बुलाकर इटावा गांव के बाहर डुमरी रोड में एक अनाथ आश्रम के पास उसकी हत्या की। बस बिट्टी के पास सुनसान जगह में सिर में गोली मारकर हत्या करके अपराधी चलते बने। ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद अपने घर पर चार गाय को पाल कर दूध भी बेचता था । इसके अलावे घर पर एक कठरा की दुकान में चॉकलेट ,दालमोट ,बिस्कुट बेचने के अलावे कुछ दारू का भी धंधा करता था। इसी दारू धंधे के लेनदेन में शराब माफियाओं ने उसे घर से बुलाकर उसकी हत्या गोलीमारकर कर दी।

मृतक के ऊपर पूरे परिवार का था भरण पोषण की जबाबदेही : मृतक प्रमोद कुँवर अपने बड़े भाई के मौत होने के बाद पिछले एक वर्षों से पूरे परिवार का भरण पोषण का जिम्मेदारी उठाए हुए था। मृतक प्रमोद को दो लड़की और एक लड़का है ।लड़की रूपा कुमारी 15 वर्ष ,नेहा कुमारी 5 वर्ष और एक पुत्र ओम कुमार 10 वर्ष का बालक है। इटावा गांव में हत्या की खबर मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंच कर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया ।पुलिस ने घटनास्थल से मृतक प्रमोद कुँवर के जेब से मोबाइल फोन और कुछ रुपए भी बरामद किए।

मृतक की पत्नी ने पूछने पर बताया कि मेरे पति के मोबाइल फोन पर रात में किसी व्यक्ति का फोन आया था। उन्होंने हमसे कहा कि 15 हजार रपये लेकर हम देने के लिए जा रहे हैं। लेकिन कुछ देर के बाद मुझे सूचना मिला कि आपके पति को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद परिजनों का हाल रो-रोकर बुरा है।

एनएच 31 पर हर हर महादेव चौक पर मृतक के शव को रखकर 2 घंटे तक रखा जाम : मृतक प्रमोद कुँवर के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होने के बाद उसके परिजनो और इटावा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर हर हर महादेव चौक एनएच 31 पर रखकर आवागमन को ठप कर दिया। 9:30 बजे से लेकर 11:30 दिन तक सड़क को जाम रखा। परिजनों का मांग था कि अविलंब हत्यारों की पुलिस गिरफ्तारी करे। तथा मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा मिले । पुलिस ने काफी धर के परिजनो को समझा-बुझाकर सड़क के जाम को हटवाया। उसके बाद जाकर सड़क पर गाड़ी का आवागमन सामान्य हुआ।