Archana Pandey : ये है बिहार की पहली महिला कैब ड्राइवर- 4 बच्चों की मां अर्चना बनी हजारों लड़कियों की रोल मॉडल…

Archana Pandey Cab Driver : महिलाएं ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं। इस बात को साबित कर रही हैं बिहार की अर्चना पांडेय। अर्चना पांडे (Archana Pandey) बिहार की पहली कैब ड्राइवर हैं। वह कैब चलाकर 4 बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। लोग अर्चना की हिम्मत को सलाम करते हैं। समाज के तमाम ताने सुनने के बाद भी अर्चना अपने शौक को पैसे में बदलने से नहीं रुकी और आज वह पूरे परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बिहार और अन्य राज्यों में मारुति 800 चला रही हैं। अर्चना बिहार की महिलाओं के लिए मिसाल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Archana Pandey पटना के अनीसाबाद की रहने वाली हैं। वह पिछले दो साल से कैब चलाकर अपने चार बच्चों की देखभाल कर रही हैं। बुकिंग के बाद वह बिहार से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और नेपाल सहित विभिन्न राज्यों की यात्रा कर चुकी हैं। मारुति 800 की ड्राइविंग सीट पर बैठकर वह अपने सपनों की उड़ान के लिए गियर बदल रही है।

प्राइवेट नौकरी और बिजनेस छोड़ चलाती है कैब : अर्चना पहले प्राइवेट जॉब की, फिर बिजनेस। लेकिन किसी कारणवश काम नहीं चला। बचपन से ही उन्हें गाड़ी चलाने का शौक था तो इसी को लेकर सड़क पर निकल पड़ी। अब 2 साल से कैब चला रही हैं। आज, चार बच्चों के साथ, अर्चना को इस कार ने सहारा दिया है। उनका कहना है कि उन्हें बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है, इसलिए वह कड़ी मेहनत करती हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अर्चना कहती हैं कि कई महिलाएं और लड़कियां भी मेरे पास ड्राइव करने की इच्छा लेकर आती हैं। इसलिए अब मैं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने की सोच रही हूं। अर्चना चाहती हैं कि भले ही वह बिहार की पहली महिला कैब ड्राइवर हों, लेकिन वह यूं ही नहीं बनना चाहतीं। अन्य महिलाएं भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, ताकि वे भी अपने दम पर पहचान बना सकें।