बिहार से झारखंड जाना होगा आसान, 2 जनवरी से इस रूट पर नई बसो के परिचालन को मिली मंज़ूरी, जानिए

डेस्क: वर्ष 2021 में बीतते ही बिहार वासियों को एक बड़ी सौगात देकर चली गई, अब नए वर्ष 2022 में बिहार वासी इस सौगात का आनंद ले सकेंगे, जानकारी के मुताबिक, अब उत्तरी बिहार से झारखंड जाना आसान हो जाएगा, क्योंकि अगले 2 जनवरी से भागलपुर और साहिबगंज के बीच बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

बताते चलें कि भागलपुर पथ परिवहन निगम भागलपुर से साहेबगंज-कटोरिया रूट पर बसों का परिचालन करेगा, परिचालन को लेकर आरटीए से पहले से परिमट मिल गया है, अब इसके लिए रूट और समय भी तय कर दिया गया है, जिसमे, भागलपुर से सुबह 5:50 बजे बस खुलेगी और साहेबगंज सुबह 9:15 बजे पहुंचेगी, वही साहेबगंज से भागलपुर के लिए सुबह 10:20 बजे खुलेगी और भागलपुर दिन के 2:10 बजे पहुंचेगी, यह बस भागलपुर से सुलतानगंज,असर गंज,तारापुर,संग्रामपुर,बेलहर होते हुए कटोरिया साहेबगंज इस रूट से बस होते हुए जाएगी

बता दे की वर्ष 2022 के आगमन एवं वर्ष 2021 की विदाई के अवसर को उत्सवी बनाने के लिए दियारा केंद्र में छाड़न पर जाकर पिकनिक मनाने पर प्रशासन के स्तर से रोक लगा दी गयी है, साथ ही निजी नाव के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, एसडीएम धनंजय कुमार ने धारा 144 लागू कर दी है।